भेड़ ने दिया इंसान के बच्चे को जन्म - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Friday, 23 June 2017

भेड़ ने दिया इंसान के बच्चे को जन्म

Sheep Gave Birth To a Human Baby

भेड़ ने दिया इंसान के बच्चे को जन्म

इन दिनों भेड़ ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है, जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है । यह घटना दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी प्रांत लेडी फेरेरे में घटित हुई है। 

इस गांव में 4000 से ज्यादा किसान रहते हैं। इनका मानना है कि यह विचित्र जीव किसी जादू-टोने के कारण पैदा हुआ है। इस कारन यहाँ के किसान बहुत डरे हुए है। क्युंकी यह विचित्र जीव जो के भेड़ का बच्चा है देखने में आधा इंसान और आधा भेड़ की तरह है।



यह किसान इतने जेयादा डरे हुए है कि सरकार को एक्सपर्ट्स की टीम भेजनी पड़ी, ताकि इस विचित्र जीव की जांच की जा सके। सोशल मीडिया पर इस विचित्र जीव की फोटो जंगल में आग की तरह फैल रही है।

ये तस्वीरें वायरल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के वेटरनीरी सेवा के प्रमुख डायरेक्टर डॉ। लुबाबालो मरवेबी ने कहा कि देखने में भेड़ का बच्चा इंसान की तरह जरूर लग रहा है, लेकिन इसमें मानव जीन का कोई अंश नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह फोटो झूठी नहीं है, लेकिन भेड़ द्वारा इंसान के बच्चे को जन्म देने की जो दावा किया जा रहा है वह झूठा है।

डॉक्टरों और जानकारों की मानें तो किसी इंफेक्शन के कारण जैसे बच्चे का जन्म संभव नहीं है, लेकिन हो सकता है कि जेन्स में गड़बड़ी के कारण उसका जन्म हुआ हो। हालांकि, डॉ। मरवेबी का कहना है कि गर्भ में जब यह बच्चा पल रहा था तो उस समय मच्छरों का प्रकोप काफी था। हो सकता है कि आरवीएफ वायरस संक्रमण के कारण जैसे विचित्र बच्चे का जन्म हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad