Girl Telling Herself The Wishful Serpent - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Sunday, 21 May 2017

Girl Telling Herself The Wishful Serpent

Girl Telling Herself The Wishful Serpent

खुद को इच्छाधारी नागिन बता रही ये लड़की

पुनर्जन्म की कहानियां तो आपने सुनी ही होंगी पर क्‍या आप ने कभी किसी ऐसी लड़की की कहानी सुनी है जो खुद को इच्छाधारी नागिन बता रही हो।  शायद नहीं सुनी होगी, ये ऐसी कहानी है जिसे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे।
Girl Telling Herself The Wishful Serpent

कहानी है यूपी के एक छोटे से गांव में रहने वाली लड़की की। उस लड़की का दावा है कि वह अपने पूर्व जन्‍म में क्‍या थी उसको सब कुछ पता है । लड़की ने जो दावा है किया है वह सभी को चौंका कर रख देगा। गांव के लोग इस लड़की को नागिन मान कर इसकी पूजा करने लगे हैं।
Girl Telling Herself The Wishful Serpent

भोपाल के गुना जिले के मृगवास से 6 किमी दूर स्थित जोहरीपुरा गांव की रहनेवाली 19 वर्षीय 'रचना अहिरवार' को आसपास के गांव के लोग भी नागिन के नाम से जानते हैं। कुछ वर्ष पूर्व पड़ोस के गांव के एक युवक से रचना की शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनो बाद ही रचना के अजीब बर्ताव की वजह से उसके ससुराल वाले उसे मायके छोड़ कर चले गए। रचना के ससुराल वालों ने बताया कि वह अचानक नागिन की तरह बर्ताव करने लगती है। उस दौरान रचना संभालना मुश्किल हो जाता है।

रचना बताती है कि पूर्व जन्‍म में वह एक नागिन थी। 20 साल पहले चरवाहों के एक समूह ने मारकर जला दिया था। रचना का कहाना है कि उस जन्‍म में उसका पति नाग अब भी जिंदा है। उस नाग की वजह से अक्सर उसके व्‍यवहार में परिवर्तन आने लगता है। रचना के पिता ने बताया कि वे अपनी बेटी को ठीक देखना चाहते हैं।

एक आम पिता की तरह उन्हें भी अपनी बेटी की चिंता है। रचना के इस बर्ताव ने उसका जीवन बरबाद कर दिया है। उन्होंने कई बाबाओं और ओझा से रचना का इलाज करवाया पर कोई फायदा नहीं हुआ है।

Girl Telling Herself The Wishful Serpent, iTOP Reporters News

इस घटना के बाद उसे पूरा गाँव ही नहीं बल्कि आस-पास के गाँव के लोग भी नागिन के नाम से जानने लगे हैं। और उसका नागिन की तरह ही सम्मान भी करते हैं। हालांकि एक तांत्रिक ने उसके अन्दर से कतिथ नागिन को निकालने का प्रयास भी किया था लेकिन उसके बाद भी कोई फायदा नहीं हो पाया। इस मामले में विशेषज्ञों की माने तो रचना किसी मानसिक बिमारी से ग्रस्त है। इसलिए उसे दवाओं और इलाज की ज़रूरत है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad