Kaithal Haryana Sex Racket Exposed - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Sunday, 21 May 2017

Kaithal Haryana Sex Racket Exposed

"Expose The Body Trade Gang, Eight Young Men, And Women Caught Red-handed"


कैथल। हरियाणा के शहर की थाना पुलिस ने देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 500 रुपए का नोट देकर अपने ही किसी आदमी को  ग्राहक बनाकर भेजते हुए सौदा तय होने पर तीन कमरों से अनैतिक धंधे में लिप्त चार महिला व चार पुरुषों सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरोह के सरगना से 500 रुपए का नोट सहित सभी आरोपियों की तलाशी के दौरान 12 हजार 200 रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन भी मिले हैं। 
सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरोह से जुड़ी अभी और एक महिला की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम को रात्रि गश्त के दौरान माता गेट पर मौजूद थी।

Kaithal Haryana Sex Racket Exposed, iTOP Reporters News

पुलिस को सूचना मिली कि खुराना रोड़ कैथल निवासी एक विवाहिता नें अपने सेठान मोहल्ला स्थित पुराने मकान को माता गेट निवासी अपनी एक रिश्तेदार महिला को दे रखा है जहां दोनों महिला मिलकर बाहर से लड़कियां बुलाकर वेश्यावृत्ति का धंधा करवाया जाता है। इसके बाद सिटी थाना एसएचओ इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । इस टीम में एक महिला पुलिस को भी शामिल किया गया। टीम के सदस्य एएसआइ शमशेर सिंह को 500 रुपए का नोट देकर फर्जी ग्राहक के तौर पर भेजा गया।

जैसे ही बात तय हुई तो इशारा पाते ही पुलिस टीम ने छापा मारा और तीन कमरों से आपत्तिजनक हालत में तीन महिलाओं व चार पुरुषों सहित आठ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चंदाना गेट कैथल निवासी सन्नी, गांव हथो जिला जींद निवासी रामनिवास, रेलवे स्टेशन बस्ती निवासी पवन कुमार, शक्ति नगर निवासी अमित कुमार शामिल है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad