लाखो दिलो को झकझोर गयी शहीद ASI अब्दुल रशीद की बेटी की ये तस्वीर - iTOP News

Breaking News

Post Top Ad

Wednesday 30 August 2017

लाखो दिलो को झकझोर गयी शहीद ASI अब्दुल रशीद की बेटी की ये तस्वीर

इन दिनों सामाजिक मीडिया पर 8 साल की रोती हुई बच्ची की तस्वीर लगातार वायरल हो रही है जम्मू-कश्मीर की  8 साल की  ज़ोहरा के पिता एएसआई अब्दुल राशीद अनंतनाग में गोली की शिकार होकर शहीद हो गए थे ये वायरल तस्वीर तब ली गई थी जब अब्दुल राशीद को श्रद्धांजलि दी जा रही थी।बीते सोमवार को अब्दुल राशीद को आतंकवादी हमले के दौरान गोली लगी थी उस दौरान वे ड्यूटी पर थे और पुलिस स्टेशन लौट रहे थे पिता की मौत के बाद ज़ोहरा को जब यह खबर दी गई थी, तब वह अपने स्कूल में थी और लगातार रो रही है, और उसे  इस बात से विश्वास नहीं हो रहा है कि उसके पिता को कुछ हुआ है रोती बिलखती ज़ोहरा ने कहा कि वह अपने पिता को मिस कर रही है, वह बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती है। ज़ोहरा ने कहा कि उसका पिता यही चाहते थे 



तस्वीर की वायरल होने के बाद दक्षिण कश्मीर पुलिस के डीआईजी ने ज़ोहरा के नाम को खत भी लिखा था। उन्होंने लिखा है कि उनके  आँसू  हमारे कलेजों को झुलसा  रहे हैं तुम्हारे पिता ने जो बलिदान दिया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा  यह क्यों हो रहा है इसका कारण जानने के लिए अभी तक आप बहुत छोटे हो जो लोग कश्मीर की शांति को बिगड़ना चाहते हैं, उनके खिलाफ लड़ने के लिए उनके पिता की तरह ही हम भी हमेशा तैयार हैं

बताओ कि ज़ोहरा अब्दुल राशीद के सबसे छोटी संतान  हैं रशीद का 24 वर्षीय बेटा भी है, फैसल  जम्मू कश्मीर पुलिस में SPO  पद पर काम करता है फैसल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगातार पुलिसवालों पर हमला हो रहा है, मेरे पिता ने हमेशा शानदार काम किया है

ये देखिये कश्मीर के DIG  ने फेसबुक पर जोहरा के बारे में जो कहा....


 ...

My Dear Zohra,
Your tears have shaken many hearts.The sacrifice made by your father will always be remembered. You are too young to understand as to why this happened.
People responsible for such violence who attack the lawful symbol of the state and society are indeed insane and enemy of humanity.Your father like all of us represented Jammu Kashmir police force- a hallmark of valour and sacrifice.
Many of our police families have suffered and undergone irreparable trauma defending the common good for the society.All those faces and stories indeed create a rich history making us proud. We cannot forget our heroes,our dear ones with whom we lived and worked all these years.All these families are part of a great journey that JKP has undertaken serving the society.
Remember we all are one family at this critical phase. Every drop of your tear sears our heart.May almighty give us the strength to go ahead with our mission of rendering services for the betterment of the society.The vow that we have taken when we donned the uniform stands supreme. Let our sprit and commitment become the harbinger for change,let it be the message of peace and harmony for the fellow citizens.We will always cherish the memory of ASI Abdul Rashid as a true policeman who sacrificed his life in the line of the duty.RIP
With loads of blessings
All ranks and officers of JKP

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad